ज़िन्दगी एक कविता,a poem on life


ज़िंन्दगी एक कविता गोपी दवरा 


वक्त आने दे तुझे भी बता देंगे जिंदगी , 

जिंदगी जीने का हुनर तुझे भी सिखा देंगे जिंदगी,

 बेवक़्त  बातों में वह वजन कहा ,

 वक्त आने दे लफ्जों से तुझे हरा देंगे जिंदगी,

 गले मिलकर तुझसे  एक जिंदगी बिता देंगे जिंदगी,

 बिन तेरे बिन जी कर भी दिखा देंगे ज़िंदगी ,

अभी वक्त का साथ नहीं है ज़िंदगी ,

वक्त आने दे तेरा साथ निभा देंगे जिंदगी। 

shayari

ज़िन्दगी एक कविता 

 जिंदगी जहां ले जाएगी, चला जाऊंगा। 

अगर यह मुझे मिटाएगी ,  तो मिट जाऊंगा। 

और क्यों मेरी बात मानेगी जिंदगी ,

मैं मनाउंगा  तो क्या मान जाएगी ,

यह रूठी हुई किस्मत है ,

इसे कब तक मनाऊंगा ,

 जहां ले जाएगी ,चला जाऊंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें